India vs England : Joe Root smashes seven fifty plus score in all seven matches | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 921


Joe Root scored his 10th fifty against India and seventh fifty against India in India. England captain Joe Root, later on scored fifth century against India in on going four match test series. Joe root shines with bat and scored a brilliant hundred in chennai in his 100th test match. He is the only cricketer to have scored century in 98th, 99th and 100th test match. Apart from this, Joe Root has now scored fifty plus in all seven matches he played against India in India.

इंग्लैंड के कप्तान हैं जो रूट. कमाल के बल्लेबाज. वर्ल्ड क्लास प्लेयर. एशिया में इनका बल्ला खूब चलता है. बैकफुट के शानदार बल्लेबाज हैं. भारत के खिलाफ जो रूट खेलना पसंद करते हैं. भारत के ही खिलाफ जो रूट ने अपना डेब्यू मैच खेला था. और आपको जानकर हैरानी होगी कि जो रूट ने भारत में सात मुकाबले अब तक खेले हैं और हर मैच में उन्होंने पचासा ठोका है. चेन्नई टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए पहले पचासा लगाया. और पचासा लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दिलचस्प बात ये है कि भारत के ही खिलाफ जो रूट ने अपने पहले टेस्ट शतक में भी अर्धशतक लगाया था. नागपुर में उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी.



#JoeRoot #INDvsENG #Chennai